HomeBiharबिहार में चलेगी लू या पड़ेगी चिलचिलाती गर्मी? बाहर जानें से...

बिहार में चलेगी लू या पड़ेगी चिलचिलाती गर्मी? बाहर जानें से पहले देख लें मौसम

लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश का मौसम बदल रहा है. बीते शुक्रवार (5 मई) से ही पूरे राज्य में वर्षा की स्थिति पूरी तरह से खत्म हो गई है. मौसम विभाग पटना के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा का पूर्वानुमान नहीं है, जबकि दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी. इसके साथ ही तपिश गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में वर्षा का कोई अनुमान नहीं है.

यह भी जान लें कि अगले पांच दिनों तक प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि उष्ण लहर और लू की स्थिति अभी नहीं है लेकिन पसीना छुड़ाने वाली चिलचिलाती धूप से परेशानी बढ़ सकती है.

बीते शुक्रवार को पूरे दिन या रात में भी किसी जिले में बारिश नहीं हुई और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दूसरे नंबर पर खगड़िया रहा जहां का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

शेखपुरा और बांका जिले में 37.2, नवादा में 37.1 और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 37 डिग्री तापमान रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहा जबकि सबसे कम तापमान अररिया जिले के फारबिसगंज में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments