लाइव सिटीज, पटना: आज वैशाख महीने का बुद्धपूर्णिमा है. इसके साथ ही साथ बुद्ध जयंती भी है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं. पटना के गांधी घाट पर सुबह के समय से महिलाओं, पुरुषों, बच्चे के साथ ही सभी लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंच चुके हैं.
कई श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं. आज शुक्रवार को गंगा में स्नान करने के लिए सभी घाटों पर श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच कर डुबकी लगाने में जुटे हुए हैं.
बुध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ-साथ श्रद्धालु भक्तों के द्वारा मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी किया जा रहा है. वही श्रद्धालु ने बताया कि आज बुद्धपूर्णिमा है. इसका इंतजार हम सभी लोगों को रहता है. क्योंकि आज स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. जो भी लोग आज के दिन गंगा स्नान करते हैं और सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं. उनलोगों की मनोकामना पूरी की जाती है