लाइव सिटीज पटना: PM उम्मीदवार हो सकते हैं CM नीतीश, जेडीयू सांसद का बड़ा बयान…राबड़ी आवास में लालू यादव ने दिया भोज, मंत्री, विधायक और MLC को खाने पर बुलाया…बीजेपी पर खूब भड़के तेजस्वी, कहा- भाजपाईओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों?…सम्राट चौधरी बोले, अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कराने के लिए पटना में रचा गया षड्यंत्र और जेडीयू प्रवक्ता बोले, बाहरी नेता के आगे नतमस्तक हुई BJP. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
1.PM उम्मीदवार हो सकते हैं CM नीतीश, जेडीयू सांसद का बड़ा बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं महागठबंधन के नेताओं की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. एक बार फिर इसकी आवाज तेज हो गई है. जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, बिहार की जनता चाहती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. वह पीएम मैटेरियल हैं. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश बिहार का 17 साल से नेतृत्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हैं. सांसद रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. रेल और कृषि जैसे अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे. लंबा अनुभव उनका है. वह सबसे योग्य हैं.
2.राबड़ी आवास में लालू यादव ने दिया भोज, मंत्री, विधायक और MLC को खाने पर बुलाया
बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भोज दिया…. इसमें पार्टी के मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षदों के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए…इन नेताओं को फोन करके राबड़ी आवास में आमंत्रित किया गया … भोज में शामिल होने आए पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि खूब बढ़िया खाना था…. मछली बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी…. लालू यादव स्वस्थ होकर लौटे हैं, इसलिए सभी लोगों से खाने पर बातचीत होनी थी…. इसमें कोई पॉलिटिकल एजेंडे पर बात नहीं हुई.. वहीं भोज से निकले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी सिर्फ भोज- भात और मुलाकात की बात कही है… उन्होंने भी यही कहा कि इस आयोजन का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था…
3.बीजेपी पर खूब भड़के तेजस्वी, कहा- भाजपाईओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों?
बिहारी मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टिप्पणी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है…इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?.. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों और अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?… साथ ही कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है….दरअसल बिहारी मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टिप्पणी को लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है…
4.सम्राट चौधरी बोले, अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कराने के लिए पटना में रचा गया षड्यंत्र
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज सासाराम में सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है…. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द कराने के लिए सासाराम दंगा का षड्यंत्र एक अणे मार्ग से रचा गया…. सासाराम की धरती पर अमित शाह को आना था… अमित शाह के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने यह पूरा कुचक्र रचा…. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि शराब माफिया के माध्यम से 10 हजार करोड़ की राशि जेडीयू और नीतीश कुमार की खाते में जाती है….बता दें कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चैलेंज किया था कि वे 3 मई को सासाराम में जाएंगे…अगर हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं…
5.जेडीयू प्रवक्ता बोले, बाहरी नेता के आगे नतमस्तक हुई BJP
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सीएम प्रत्याशी होने के बयान को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी बाहरी नेता के आगे नतमस्तक हो गई है….इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी अभी नये दौर से गुजर रही है…गिरिराज सिंह सहजानंद सरस्वती और कृष्ण सिंह के वंशज हैं ….उनमें भी सीएम बनने की पात्रता है…..वे कट्टर हिन्दू हैं….उनमें तो अनुभव और पात्रता ज्यादा है पर बीजेपी ने ऐसा नेता के समक्ष समर्पण कर दिया है, जो खुद कई पार्टी से रास्ता देखते हुए यहां तक पहुंचे हैं…. इसलिए बदली राजनीति में तबला बजाने का काम गिरिराज सिंह कर रहे हैं….