लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के ज्यादातर जिलों में वैसे तो बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन कोरोना का डर लोगों को सता रहा है. बिहार में शनिवार और रविवार के बीच 36 हजार नए कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान राज्य में 136 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसमें पटना में 53, पूर्णिया में 11, गया जिले से 28 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
बात करें एक्टिव केस की तो बिहार में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 799 है. इसमें राजधानी पटना में 396 एक्टवि केस, गया में 54, भागलपुर में 45, पूर्णिया में 49 और खगड़िया में 54 कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जांच शनिवार से रविवार के बीच हुई है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 7 दिनों में कोरोना मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 27 फीसदी की कमी आई है.