HomeBiharलालू यादव से मिले माले के विधायकों ने रिहाई को लेकर की...

लालू यादव से मिले माले के विधायकों ने रिहाई को लेकर की मांग, CM नीतीश और तेजस्वी भी रहे मौजूद

लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पटना में हैं. ऐसे में नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला जारी है. लालू यादव के पटना लौटते ही सीएम नीतीश कुमार उनसे मिल चुके हैं. इस बीच माले के तीन नेताओं ने लालू प्रसाद से मुलाकात की. माले की तीन केन्द्रीय कमिटी सदस्य सत्यदेव राम, शशि यादव और मंजू वर्मा ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनकी सेहत का हाल पूछा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

दरअसल माले की तीन केन्द्रीय कमिटी सदस्य सत्यदेव राम, शशि यादव और मंजू वर्मा ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल जाना है. वहीं पुरानी बातों की भी खूब चर्चा हुई. लालू प्रसाद ने माले के साथ के पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान माले विधायकों ने ‘भदासी कांड के 6 टाडा बंदियों की रिहाई की मांग की. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के सामने ये मांग दोहराई.

विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि जहानाबाद के टाडा बंदी परिहार की सजा काटते हुए 30 साल से जेल में हैं. पहले भी हम लोगों ने टाडा बंदियों की रिहाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की थी. लेकिन 24 तारीख को जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें आनंद मोहन सहित कइयों को रिहा किया गया पर जहानाबाद के भदासी टाडा बंदियों को रिहा नहीं किया गया. रिहाई की मांग उन्होंने फिर से उठाई. इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी माले का प्रतिनिधि मंडल ने बात की. जिदमें महागठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बने और उसके अनुसार सरकार चले, इसपर चर्चा हुई.

बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9 महीने बाद शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पटना पहुंचने के ढाई घंटे बाद शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय चौधरी लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने आरजेडी चीफ का हाल जाना और दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments