HomeBiharRJD चीफ से CM नीतीश ने 20 मिनट की बातचीत, लालू यादव...

RJD चीफ से CM नीतीश ने 20 मिनट की बातचीत, लालू यादव बोले-घबराए के जरूरत नईखे…सब हो जाई

लाइव सिटीज पटना: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9 महीने बाद शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पटना पहुंचने के ढाई घंटे बाद शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय चौधरी लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने आरजेडी चीफ का हाल जाना और दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हुई.

बताया जा रहा है पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच राबड़ी आवास पर 20 मिनट की मुलाकात हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि जब आप पटना आ गए हैं, आगे और नेता से भी बातचीत हो. बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने पर बात आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई. लालू प्रसाद ने कहा कि घबराए के जरूरत नईखे…सब ठीक हो जाई.

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पटना आए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विपक्षी एकता की पहल में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सीएम नीतीश से कहा कि घबराए के जरूरत नईखे, सब ठीक हो जाई. नीतीश उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. वे वहां करीब 20 मिनट तक रहे.

नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच अधिक देर स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुई, लेकिन विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर भाजपा को परास्त करने की चर्चा हुई तो लालू के चेहरे पर आश्वस्ति का भाव आ गया. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी एकसाथ आएंगे. भाजपा की विदाई तय है. दरअसल बीते दिनों नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के लिए विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की.

इससे पहले राजद सुप्रीमो व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को दोपहर 3.20 बजे के आसपास दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में मौजूद राजद के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए लालू यादव का स्वागत किया. लालू यादव करीब नौ महीने के बाद पटना वापस आए हैं. पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे. बाद में वे वहां से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे. वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की. लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments