HomeBiharBihar Top 5 News: आनंद मोहन रिहा, लालू लौटेंगे पटना, मिले अखिलेश,...

Bihar Top 5 News: आनंद मोहन रिहा, लालू लौटेंगे पटना, मिले अखिलेश, बीजेपी में दो फाड़, नीतीश फंसाने-बचाने में माहिर

लाइव सिटीज पटना: आनंद मोहन जेल से रिहा, समर्थकों में खुशी की लहर… लालू यादव कल लौटेंगे पटना, तेजस्वी भी होंगे साथ में..सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- वे फंसाने-बचाने में माहिर… दिल्ली में लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, खूब बातें हुईं और आनंद मोहन की रिहाई पर बीजेपी में दो फाड़, अलग-अलग दे रहे बयान… आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.आनंद मोहन जेल से रिहा, समर्थकों में खुशी की लहर

पूर्व सांसद आनंद मोहन की आज अहले सुबह रिहाई हुई है…. चोरी-चुपके से की गई इस रिहाई की वजह सामने नहीं आई है…. 26 अप्रैल तक यह जानकारी थी कि सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई आज दोपहर तक होनी है…. कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी…. आज सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही रिहा कर दिया गया है…..बता दें कि आनंद मोहन अपने बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे…. बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था….

2.लालू यादव कल लौटेंगे पटना, तेजस्वी भी होंगे साथ में

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9 महीने बाद यानी कल 28 अप्रैल को पटना आ रहे हैं…. वे शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से फ्लाइट पकड़ेंगे और शाम में पटना पहुंचेंगे…. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पटना लौटेंगे…. इसको लेकर आरजेडी समर्थकों में जोश और उत्साह का माहौल है…. पटना आने के बाद लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे…..बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद यादव पहली बार पटना आ रहे हैं…. फिलहाल वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं….

3.सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- वे फंसाने-बचाने में माहिर

आनंद मोहन की रिहाई और राजद सुप्रीमो के पटना आने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है…. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि आनंद मोहन को लालू प्रसाद ने ही फंसाया था…..लालू प्रसाद यादव ने ही FIR फाड़ कर फिर से उनपर FIR करवाया था…. इसलिए लालू प्रसाद यादव से ही पूछिए कि उन्होंने उनको फंसाने का काम क्यों किया….साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का क्लियर कट स्टैंड है….. अपराधी कोई भी हो, हमलोग किसी भी सूरत में समझौता नहीं करते हैं…. वहीं तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार फंसाने-बचाने में माहिर हैं….

4.दिल्ली में लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, खूब बातें हुईं

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरूवार को दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है…. और इस मुलाकात को खुद अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पर लालू यादव के साथ तस्वीर शेयर की है…. ऐसे में इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई है….. साथ ही इसे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है…. बता दें कि बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ में उनेक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे…. जिसे विपक्षी एकजुटता के लिए नीतीश कुमार का प्रयास बताया जा रहा है….

5.आनंद मोहन की रिहाई पर बीजेपी में दो फाड़, अलग-अलग दे रहे बयान

एकंर- आनंद मोहन की रिहाई पर गुरूवार को बिहार बीजेपी में दो फाड़ देखने को मिला है….नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आनंद मोहन की रिहाई को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया है…. साथ ही कहा है कि जो काम न्यायालय का है वो काम सरकार कर रही है…. वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने आनंद मोहन की रिहाई का स्वागत किया है…. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आनंद मोहन ने अपनी सजा काट ली है और वह कोई अपराधी नहीं हैं…. लालू प्रसाद यादव ने ही उन्हें फंसाया था और अब चुनाव नजदीक देख वोट बैंक की आड़ में ये फैसला लिए गया है….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments