लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: किशनगंज में पटना के राजेंद्रनगर से कामख्या जा रही कैपिटल एक्सप्रेस की स्लीपर कोच के ब्रेक ब्रेक बाइंडिंग में सोमवार की दोपहर को अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आग ट्रेन के स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिग में लगी. जिससे तेजी से धुआं निकलने लगा.
ट्रेन से धुआं निकलते ही यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. ट्रेन लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक गायसाल स्टेशन पर रुकी रही.
किशनगंज से 14 किमी दूर गायसाल रेलवे स्टेशन के पास लोगों की नजर ब्रेक बाइंडिंग से निकलते तेज धुएं पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद ट्रेन को रोककर फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने का कारण ट्रेन के तेज ब्रेक मारने के कारण ब्रेक बाइंडिंग में फायरिंग के कारण आग लग गई. गनीमत रही कि लोगों की नजर निकल रहे धुएं पर पड़ गई. रेलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.