लाइव सिटीज, पटना: राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिलाने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर CM नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको जो कहना है..कहते रहे..इसके लिए उन्हौने कभी भी किसी को रोका नहीं है.
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने केन्द्र की मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग और स्वतंत्रता आन्दोलन समेत देश के पूरे इतिहास को बदलना चाह रहे हैं.इन लोगों को काम-धाम से मतलब नहीं है..सिर्फ बात बनाना है.
बड़ा नेता बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनका ध्येय सिर्फ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करना है.उनका व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है.वे कई बार कह चुकें हैं कि उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा कुछ भी नहीं है.वे चाहते हैं कि देश के सभी विपक्षी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़े जिससे कि केन्द्र की वर्तमान बीजेपी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया जा रहा है.