HomeBiharभागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले,...

भागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले, जान बचाकर भागे लोग

लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार में गुरुवार शाम को भागलपुर एयरपोर्ट के पास भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने को लेकर बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमें आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में एयरपोर्ट के पास गुरुवार शाम को अचानक भीषण आग की लपटें देखकर लोग चौंक पड़े। कई किलोमीटर दूर से लोग धधकती आग और उसका धुआं देख एयरपोर्ट रोड की ओर जा रहे हैं। आग विक्रमशिला कॉलोनी की तरफ से उठ रही है। आसपास के लोग कई धमाके की जानकारी दे रहे हैं। कई सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है।

भागलपुर में एयरपोर्ट के ठीक सामने तिलकामांझी केंद्रीय कारागार है। एयरपोर्ट के एक छोर पर पेट्रोल पंप है। हालांकि घटनास्थल इससे काफी दूर है। मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंच गया है, लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 

भीषण गर्मी के बीच इस आग के कारण बच्चों और बुजुर्गों को इसके आसपास से लोगों ने निकाल दिया है। आग की शुरुआत कहां से हुई, इसकी पक्की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments