लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लगातार दूसरे वर्ष मानसून समय पर 13 जून को पहुंचा था. वहीं इस बार मानसून की वापसी थोड़ी देर से होने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश से मानसून 12-15 अक्टूबर के बीच वापस लौटेगा. वहीं दूसरी ओर अक्टूबर महीने में प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां थोड़ी बहुत बनी रहेगी.
मौसम विज्ञानी की मानें तो देर से मानसून जाने के फलस्वरूप वर्षा की गतिविधियां होने से वातावरण में नमी रहेगी इससे ठंड के आगमन में थोड़ी देरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत पूरे प्रदेश में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है. वहीं प्रदेश के पांच जिले किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है.
वहीं 12 अक्टूबर को रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बने रहने के आसार है. सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में अच्छी वर्षा होने से मौसम सुहाना बना रहा.