लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई शिक्षक भर्ती नीति को लेकर टीईटी और एसटीईटी के अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई नियमावली की नीतीश कैबिनेट से मंजूरी के बाद सभी जिलों से रिक्तियां मंगाई जा रही हैं. जल्द ही विज्ञापन जारी कर बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी.
नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ चल रहे आन्दोलन के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अभ्यर्थियों को बर्गला रहे हैं. विरोधी दल के लोग गलत बयानबाजी कर आंदोलन कर रहे कुछ शिक्षकों और अभ्यर्थी संघों को मिसगाइड किया जा रहा है. बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सख्त फैसला लेना एकदम जरूरी था. इसलिए हमारी सरकार ने शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली बनाई है.
सब कुछ साफ़ है, नियुक्ति अब शुरू होंगी. पहले चरण के 2 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी शिक्षा विभाग दे रही है. सरकार ने जो वादा किया था निभा रही है. अन्य विभाग की भी वेकेंसी निकली है. 5 लाख युवाओं को हम रोजगार दे रहे हैं. इससे युवाओं को खुश होना चाहिए