लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार में कोरोना अब तेजी से पांव पसारने लगा है. इस साल पहली बार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार गयी है. बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 129 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले 400 से अधिक हैं. सूबे में अब 412 एक्टिव केस हैं. पटना में सबसे अधिक 60 नए कोरोना मरीज मिले जबकि भागलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बिहार में 45022 सैंपलों की जांच की गयी जिनमें पटना में सबसे अधिक 60 तो मुंगेर व मुजफ्फरपुर में नौ-नौ कोरोना मरीज मिले. खगड़िया में 8 कोरोना मरीज, गया में 5 केस, कैमूर में 4 मामले, पूर्णिया में 7 कोरोना मरीज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर और गोपालगंज में तीन-तीन कोरोना मरीज मिले हैं.
वैशाली , सहरसा रोहतास और दरभंगा में दो दो मरीज तो बेगूसराय किशनगंज मधुबनी शिवहर और पश्चिम चंपारण में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टिव मरीज सबसे अधिक अब पटना में हैं. पटना में कोरोना के 244 मामले सक्रिय हैं.