लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: मद्यनिषेध इकाई के द्वारा मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक पार्सल वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है. जो शराब तस्कर बताया जा रहा है.
पार्सल वैन में 928 लीटर विदेशी शराब थी. जिसको बरामद कर लिया गया है. चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के बिल्सी थाना क्षेत्र के बहेरा गोसाई निवासी मो. इमरान के रूप में हुई. संयुक्त कार्रवाई में मणिकपुर से एक पार्सल वैन पकड़ी गई. वैन से 105 पेटी विदेशी शराब के साथ वैन चालक मो. इमरान को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि शराब माफिया अलग-अलग हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. पार्सल वैन पर भारतीय डाक विभाग लिखा हुआ है. ताकि लोगों को शक ना हो और फायदा उठाकर शराब की तस्करी बड़े आराम से बिहार में की जा रही है. जिसका खुलासा लगातार मद्यनिषेध और पुलिस कर रही है.