HomeBiharपटना डीएम ने 11.45 बजे से पहले सभी स्कूलों को बंद करने...

पटना डीएम ने 11.45 बजे से पहले सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश…

लाइव सिटीज, पटना: बड़ी खबर पटना के स्कूल बच्चों के लिए है…हीट वेव को देखते हुए पटना के डीएम ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है..नये आदेश के मुताबिक पटना के स्कूलों को 11.45 तक बंद कर देना है.डीएम का यह आदेश 15 अप्रैल से लागू किया जाना है.

बताते चलें कि मौसम विभाग ने 15 से 17 अप्रैल के बीच हीहट वेव की आशंका जताई हो और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.इस अलर्ट की वजह से ही डीएम ने स्कूल के समय सारणी को लेकर नया आदेश जारी किया है. आदेश की कॉपी जिले के सभा एसडीओ,बीडीओ और अंचलाधिकारी को भेजी गई है और इस आदेश को लागू कराने को कहा है.

बिहार में गर्मी का सितम बढ़ने लगी है. यहां चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानी होने लगी है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पटना में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments