लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के घोटाला मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो का बिना नाम लिए कहा कि देश में राजनीतिक स्वार्थ इस कदर हावी थी कि रेलवे की भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था. हालत ये थी गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में बताया कि कैसे आजादी के बाद रेलवे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ करता था. पहले राजनीतिक स्वार्थ ही तय करता था कब कौनसी ट्रेन चलेगी. हालत ये थी रेलवे की भर्तियों में भी भ्रष्टाचार होता था. गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें नौकरियों का झांसा दिया गया. सब कुछ नजरअंदाज कर दिया गया, लेकिन जब देश के लोगों ने स्थिर सरकार बनवाई तब इन सारी स्थितियों में बदलाव आना शुरू हो गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. आजादी के बाद भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था, लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजनीति स्वार्थ पर तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा. कौन नहीं बनेगा. राजनीतिक स्वार्थ में तय होता था कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर चलेगी. इसी स्वार्थ के चलते बजट में ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा हुई, जो कभी चली ही नहीं. रेलवे की सुरक्षा, स्वच्छता, सबकुछ नजरअंदाज कर दिया गया था. 2014 के बाद से इन सब परिस्थितियों में बदलाव आना शुरू हुआ.