HomeBiharबिहार में भूकंप के झटके: भागलपुर, अररिया समेत कई जिलों में डोली...

बिहार में भूकंप के झटके: भागलपुर, अररिया समेत कई जिलों में डोली धरती, जानें तीव्रता कितनी रही..

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. पूर्णिया, अररिया और भागलपुर समेत कई जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद घबराहट में लोग आनन- फानन में घरों से बाहर निकल आए. बुधवार अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे भूकंप महसूस किए गए हैं.

रिक्टर स्केल पर बिहार में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, किसी तरह के जान-माल की हानी नहीं हुई है.

बता दें कि रविवार और सोमवार को देर रात 2 बजे के करीब अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. 24 घंटे के अंदर भूकंप का यह तीसरा झटका था. वहीं पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जहां तीव्रता 4.1 थी. किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. अब बिहार में भी भूकंप ने दस्तक दी. सीमांचल क्षेत्र में भूकंप आया जो नेपाल से सटा इलाका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments