HomeBiharमुज़फ्फरपुर में चमकी बुखार ने दी दस्तक, आधा दर्जन से अधिक बच्चे...

मुज़फ्फरपुर में चमकी बुखार ने दी दस्तक, आधा दर्जन से अधिक बच्चे हुए एडमिट

लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर: तापमान बढ़ते ही बिहार में मस्तिस्क ज्वर यानी चमकी बुखार का प्रकोप दिखने लगा है. इस बीमारी के हॉट स्पॉट जिले मुजफ्फरपुर में एक बार फिर इस बीमारी से पीड़ित बच्चे अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं. पिछले दिनों बीमार बच्चों के अस्पताल आने के मामले शुरू हुए तो अस्पताल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता ले लिया है.

मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के आंकड़ों की माने तो अब तक सात बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं. उनमें से आधा दर्जन बच्चे मुजफ्फरपुर तो एक बच्चा मोतिहारी का रहने वाला है. शुक्रवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा आंकड़ा जारी किया गया है. उस आखिरी में 7 बच्चे अब तक इस बीमारी के शिकार होकर भर्ती हुए थे. अच्छी बात यह है कि सभी ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं.

आपको बताते चलें कि 16 जनवरी को पहला केस चमकी बुखार का इस वर्ष आया था तब से अब तक दिन प्रतिदिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर आम जनों की चिंता को बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ‘चमकी को धमकी’ स्लोगन के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लगातार सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को चमकी बुखार से जागरूक करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments