HomeBiharबिहार में हुई हिंसा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भड़के...अमित शाह लेकर...

बिहार में हुई हिंसा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भड़के…अमित शाह लेकर ऐसा कहा

लाइव सिटीज, पटना: रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई हिंसा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडु से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए. 

बिहार को विशेष दर्जें को लेकर तेजस्वी यादव कहा की अमित शाह से सवाल किया कि शाह को बताना चाहिए कि  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि बिहार में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई, दो जगहों पर हिंसा हुई.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और दंगा करने वालों को पकड़ा जा रहा है. कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments