HomeBiharबिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु, सासाराम - नालंदा में हिंसा को लेकर...

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु, सासाराम – नालंदा में हिंसा को लेकर बीजेपी का हंगामा

लाइव सिटीज, पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा का सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ.शुक्रवार से राज्य के सासाराम, नालंदा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में तनाव को लेकर सदन में दार हंगामा हुआ.नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हिंसा की घटना को प्रशासनिक विफलता करार दिया.

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल रही. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार से बिहार संभल नहीं रहा है. विपक्षी दल के विधायक सदन के वेल में जाकर हंगामा करने लगे.नेता प्रतिपक्ष ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव किया.

सत्ताधारी राजद ने नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए पलटवार किया. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए राज्य का माहौल खराब कर रही है. राजद ने भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments