HomeBiharबिहार के सबसे बड़े बेऊर जेल की सुरक्षा में सेंध, कचरे में...

बिहार के सबसे बड़े बेऊर जेल की सुरक्षा में सेंध, कचरे में छिपकर फरार हुआ बंदी; छह पुलिसकर्मी निलंबित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार से सबसे बड़े बेऊर जेल की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.जेल में बंद एक कैदी फरार हो गया और तैनात पुलिस वालों को पता भी नहीं चला. जेल प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए छह सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है.हालांकि, फरार कैदी को फिर से पकड़ लिया गया है.

करीब तीन घंटे बाद महेंद्र बेउर जेल मेन रोड पर बीएसएपी क्वार्टर के समीप झाड़ियों में छिपा मिला.इसके बाद उसे जेल में लाया गया.जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेलर, हवलदार समेत चार पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.वहीं, गेट वार्डन, तलाशी में लगे सिपाही, जेल इंचार्ज, वार्ड प्रभारी (जिस वार्ड में महेंद्र रहता था) समेत पांच को निलंबित कर दिया गया.

बताया गया कि गिनती के बाद महेंद्र वार्ड से किसी तरह निकलने में सफल हो गया.वह पहरेदारों की नजरों से बचते हुए कचरे के ढेर के पास जाकर छिप गया.बताया जाता है कि जहां वह छिपा था, वहां रूमाल रख कर भी कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह सकता।.मगर, महेंद्र ने वहीं रात गुजार दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments