HomeBiharबिहार में लालपनी के खिलाफ बीजेपी के साथ खड़े हो गए भाकपा...

बिहार में लालपनी के खिलाफ बीजेपी के साथ खड़े हो गए भाकपा माले के विधायक, कर दी नीतीश कुमार से बड़ी मांग

लाइव सिटीज, पटना: विधानमंडल में बजट सत्र फिर से आरंभ हो गया.इस दौरान सत्र शुरू होने से पहले भाकपा माले विधायकों द्वारा शराबबंदी कानून में जेल में बंद गरीब दलितों को रिहा करने और उनके पुनर्वास की मांग की.साथ ही टाडा कानून के तहत जेल में कई सालों से बंद लोगों को रिहा करने की मांग की.

माले विधायक महबूब आलम ने बताया कि शराबबंदी की आड़ में शराब माफियाओं की जगह गरीबों को जेल में बंद कर दिया गया.इस दौरान सरकार अध्यदेश लाकर जेल में गरीब लोगों को सावर्जनिक माफी देनी चाहिए.

दो दिन पहले भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सारण के मसरख में जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों को मुआवजा देने की  मांग की थी.अब माले विधायकों ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाते हुए नज आए. माले विधायकों ने मानवधिकार आयोग की रिपोर्ट को आधार मानकर पीड़त पक्ष से मुआवजा देने की मांग की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments