HomeBiharरंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने की फायरिंग, चालान काउंटर से 25...

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने की फायरिंग, चालान काउंटर से 25 लाख रुपए लूटे

लाइव सिटीज, सैंट्रल डेस्क: बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना के अतंगर्त नक्सली क्षेत्र के मलिया गांव में बालू उठाव के दौरान रंगदारी नहीं देने पर भय फैलाने के लिए कुछ दबंगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बालू लोड कर रहे वाहन के चालक को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

इस संबध मे बालू टेंडर उपभोक्ता सकलदेव बिन्द ने बताया कि उनके मजदूरों को वाहनों पर बालू नहीं लोड करना दिया जा रहा था. इसके लिए रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसके पूर्व भी ऐसी घटना घटित हुई है, जिसमें रंगदारी मांगने वाला बिक्की जेल चा चुका है.

हवाई फायरिंग के दौरान मुख्य रूप से दिनेश यादव, चिन्टु यादव, साधु यादव और बिक्की यादव ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की. सकलदेव बिन्दं के मुताबिक चालान कांउटर कार्यालय से 25 लाख की लूट भी की गई है. जिसमें बदमाश लेपटाॅप और केश लूट कर भागे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments