HomeBiharरामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज, चिराग करेंगे पिता की आदमकद प्रतिमा...

रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज, चिराग करेंगे पिता की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज यानी 8 अक्टूबर को दूसरी पुण्यतिथि है. सांसद चिराग पासवान आज खगड़िया के शहरबन्नी स्थित उनके पैतृक गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इससे पहले उनकी जयंती के अवसर पर भी उनकी कर्मभूमि वैशाली में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी.

आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के 40 जिले में स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने की मांग भी की है.

पार्टी के नेताओं का कहना है कि रामविलास की ये प्रतिमा मात्र एक प्रतीक नहीं है, बल्कि अपने आप में समूचा इतिहास है. इसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी, उनके त्याग, आदर्शों और मूल्यों को समझेगी और प्रेरणा लेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments