लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को अपराध भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने हंगामा किया है। बीजेपी की ओर से मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की गई और साथ ही सदन में पोस्टर दिखा कर जोरदार विरोध दर्ज कराया. साथ ही सदन के अंदर वेल में विपक्ष ने समानांतर सदन चलाया. एक तरफ़ सदन की कार्रवाई चल रही है वही दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, जोरदार प्रदर्शन के बाद विपक्ष सदन को बहिस्कार कर दीया.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पहले मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया. अब पीड़ित परिवार उनपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया है. इसको लेकर पीड़ित परिवार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारे कागजात लिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब परिवार को फिर धमकी दी जा रही है. मृतक की मां कांटी थाने में बैठी हैं और सीधा आरोप लगा रही है कि मंत्री के लोग कह रहे हैं कि बेटे के बाद अब दामाद की हत्या कर देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल सहनी की हत्या हुई. हत्या का आरोप मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगा है. लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से मंत्री के खिलाफ FIR नहीं लिया जा रहा है.
इससे पहले सदन में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आरोप लगाया कि ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उनके सीमांचल दौरे से पहले किशनगंज में मंदिर में आग लगा दी गई. बचौल ने मांग की कि इनसे वोटिंग राइट छीन लेने चाहिए. साथ ही उनसे सरकारी सुख-सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से वंचित कर दिया जाना चाहिए. बचौल का इशारा मुस्लिमों की तरफ था.