लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास किसी जमीन को लेकर 11 मार्च को गोलीबारी की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर नितिन कुमार नाम के एक बिल्डर ने आरोप लगाया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भतीजा नागेंद्र राय ने दो करोड़ की रंगदारी की मांग की है।
इस आरोप पर नागेंद्र राय ने बताया कि वो बिल्डर नितिन को नहीं जानता है. वहीं, इस मामले में पुलिस बोलने से बच रही है. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले की जांच की बात कही है. इसके साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने की भी जानकारी दी है.
बिल्डर नितिन ने आरोप लगाया कि पटना के सगुना मोड़ पर 11 मार्च को अपने एक जमीन की नाप करा रहे थे. इस दौरान लालू यादव के भतीजा नागेंद्र राय अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर पहुंच गए. दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर भाग गया. गोलीबारी की घटना को मैंने मोबाइल से रिकार्ड कर लिया. कुछ लोग पकड़े गए. इसके बाद नागेंद्र राय और उनके गुर्गों ने उनकी पिटाई की. यह भी मोबाइल में रिकॉर्ड है.
बिल्डर ने बताया कि घटना के बाद दानापुर थाना गया. वहां पहले से नागेंद्र राय के गुर्गे मौजूद थे. दानापुर थाना की पुलिस ने मेरी मदद नहीं की. इसके बाद पटना के एसएसपी के पास गया तब प्राथमिकी दर्ज हुई. आगे उन्होंने बताया कि जान को खतरा है. मेरी हत्या हो सकती है. सुरक्षा की मांग की है. वहीं, इस आरोप पर नागेंद्र राय ने जवाब देते हुए कहा कि वो बिल्डर नितिन को नहीं जानता है. रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी सब झूठा आरोप है. झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया दिया गया है.