लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी विधाकों ने बुधवार को सदन का बहिष्कार कर दिया है. सभी बिहार विधानसभा परिसर में तो मौजूद हैं लेकिन वह सदन के अंदर नहीं गए. बाहर ही सभी विधायक हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा के कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी विधायक सदन में चल रही कार्यवाही का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
वहीं, बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रही गतिरोध को खत्म कराने की पहल सरकार द्वारा की जा रही है,वहीं बीजेपी सरकार के खिलाफ राज्यपाल से शिकायत की है.
संसदीय कार्यमंत्री की अपील पर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा को बीच बचाव करने की जिम्मेवारी सौंपी है. सरकार और बीजेपी विधायकों के बीच हालत को सामान्य कर समझौता कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है..बीजेपी विधायक लखिन्द्र कुमार और माले विधायक सत्यदेव राम से सदन में माफ़ी मंगवाने की तैयारी स्पीकर द्वारा की जा रही है.दोनों विधायक अगर सदन में खेद जताते हैं तो सदन की कार्यवाही बेहतर तरीके से चलेगी.इसकी मांग बीजेपी लगातार कर रही है.बीजेपी का आरोप है कि स्पीकर ने एकतरफा कार्रवाई की है.