HomeBiharबिहार में महिला रेलकर्मियों को मिली कमान, छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेन के संचालन...

बिहार में महिला रेलकर्मियों को मिली कमान, छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेन के संचालन की संभाली जिम्मेदारी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार के छपरा जंक्शन का नजारा बदला-बदला सा दिखा. यहां अक्सर पुरुष रेलकर्मियों के नेतृत्व में चलने वाली ट्रेन का संचालन महिलाओं ने किया. महिला रेलकर्मियों ने छपरा से चलकर सिवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (05145) का परिचालन किया.

ट्रेन खुलने से पहले छपरा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर विनय कुमार ने सभी महिला रेल कमर्चारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान न केवल महिला रेलकर्मी बल्कि वहां मौजूद यात्री भी काफी खुश दिखे

सुबह ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर जैसे ही ट्रेन का सिग्नल हुआ, लोको पायलट श्वेता कुमारी ने गार्ड (ट्रेन मैनेजर) सोनाली से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी. जिसके बाद गार्ड सोनाली ने वॉकी-टॉकी से ट्रेन चलाने की इजाजत दी और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

अभी ट्रेन कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि गार्ड सोनाली कुमारी की नजर पीछे ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रही कुछ यात्रियों पर पड़ी और उसने लोकों पायलट को ट्रेन रोकने को कहा. ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री उस पर सवार हुए. उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments