लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में सोमवार को राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करने पहुंची है. सीबीआई टीम ने सोमवार को करीब 4 से 5 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की. बिहार की सियासत में सीबीआई की एंट्री से लगातार कई तरह की कयासबाजी चलती रही. सीबीआई रेड को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है.
शिक्षा मंत्री के तरफ से राबड़ी आवास पर चल रहे इस रेड को लेकर कहा गया है कि, यह केंद्र सरकार की एक साजिश है और वो लोग जनता के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सीबीआई की टीम खुद से वहां लाखों रुपया लेकर जाएगी और यह कहेगी ये पैसे रेड में बरामद किया गए हैं।
उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर सीबीआई का रेड कोई नई बात नहीं है। जब भाजपा को यह लगने लगता है कि वो बिहार में कमजोर हो रही है तो लालू परिवार के खिलाफ रेड शुरू करवा देती है। इस रेड में आजतक उनको कुछ नहीं मिला आगे भी उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला है। सीबीआई की टीम राबड़ी आवास से महज ढेला-गोबर ही उठा कर वापस जाएगी। इसके पहले भी दर्जनों बार छापेमारी की गई लेकिन उससे राजद परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।