HomeBiharदिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट के ब्रेक में आई गड़बड़ी, वाराणसी...

दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट के ब्रेक में आई गड़बड़ी, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली से पटना जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को डायवर्ट कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. करीब 3 घंटे बाद फ्लाइट ने दोराबा पटना के लिए उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के ब्रेक में कुछ गड़बड़ी आ गई थी.

इसी वजह से फ्लाइट को वाराणसी में लैंड कराया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों और विमान कंपनी के अधिकारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई. यात्रियों का कहना था कि स्पाइसजेट की फ्लाइट में हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ी हो जाती है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट (एसजी 8721) बिहार की राजधानी पटना में लैंड करने वाली थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद हवा में ही फ्लाइट के ब्रेक में कुछ गड़बड़ी आ गई. इस पर पायलट ने फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया.

पायलट ने एटीसी से संपर्क कर फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराने की इजाजत मांगी. एटीसी से इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments