HomeBiharबड़ी खबर: गंगा नदी में पलटी बालू माफिया की नाव, 7 मजदूर...

बड़ी खबर: गंगा नदी में पलटी बालू माफिया की नाव, 7 मजदूर थे सवार

बिहार की राजधानी पटना के मनेर में एक नाव गंगा नदी में डूब गई. बताया जा रहा है कि नाव में 6-7 मजदूर सवार थे. हादसे के वक्त अचानक नाव हिचकोले खाने लगी और डूबने लगी. इस दौरान नाव में सवार मजदूरों ने गंगा में छलांग लगा दी. खबर लिखे जाने तक एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जबकि अन्य मजदूरों ने गंगा की तेज लहरों से लड़कर किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंचे.

नाव के बारे में बताया जा रहा है कि बोट बालू माफिया की है. यहां आए दिन किसी न किसी बालू माफिया की नाव हादसे का शिकार होती रहती है. नाव पर ज्यादा लोग तो सवार नहीं थे लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि बालू लदे होने के चलते बोट ओवरलोड थी जिसके चलते ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक लापता मजदूर के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.

हादसे की जानकारी देते हुए मनेर के थानाध्यक्ष ने पुष्टि की. चौरासी घाट के पास ये हादसा हुआ. एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जिसकी तलाशी की जा रही है. गोताखोरों को भी लापता मजदूर की तलाश में लगाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments