लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी टिप्पणी है. उन्होंने राजनीति के मामले में खुद को पीएम मोदी से सीनियर बताया है. पप्पू यादव का दावा है कि वह पीएम मोदी से सीनियर पॉलिटिशियन हैं. जाप प्रमुख ने ट्वीट कर यह बात कही है. पप्पू यादव का कहना है कि मोदी जी बिना चुनाव लड़े BJP के द्वारा जब CM बने तब हम 3 बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे.
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर खुद को राजनीति के मामले में पीएम मोदी से सीनियर बताया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि कुछ लोग सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए. उन्हें पता नहीं है संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं! जब वह अपने गृह क्षेत्र वडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का साहस नहीं कर पाए, तब हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा MP और एक बार निर्दलीय MLA बन चुके थे.
वहीं पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी जैसे हमारे पास BJP जैसी धन्ना सेठों की पार्टी होती और उनकी तरह अपना ईमान अडानी जैसे धनपशुओं के पास गिरवी रख लेता तो सीएम पीएम पद क्या है? उन्होंने आगे लिखा है कि याद रखो मोदी जी बिना चुनाव लड़े BJP के द्वारा CM बने तब हम 3 बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे. अडानी के प्लेन में उड़ PM बने. दरअसल पप्पू यादव ने आरजेडी से अलग होकर जन अधिकार पार्टी बनाई है.
बता दें कि पप्पू यादव ने पहली बार 1991 में लोकसभा चुनाव जीता. उसके बाद वे 1996,1999,2004 और 2014 में बिहार के कई निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय व राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा सांसद बने. वहीं 2019 के चुनाव में उनकी हार हो गई. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव और उनकी पार्टी की करारी हार हुई. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 1985 में ही भाजपा की सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए. इसके बाद राष्ट्रीय राजनीति में उन्होंने बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभाली. लेकिन वर्ष 2001 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए, तब से उनकी संसदीय राजनीति शुरू हुई.