लाइव सिटीज पटना: ललन सिंह ने लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा, कहा- खाद पर आपकी नीति गलत. सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार नाम के मुख्यमंत्री, सिंगापुर से लालू चला रहे हैं सरकार.अशोक चौधरी का रामेश्वर महतो पर तंज, बोले-ना हम उनके बयान को सुनते हैं, ना उनको नोटिस लेते हैं. चिराग पासवान का CM नीतीश पर हमला, कहा-डील पर बनी सरकार टिकाऊ नहीं होती और आरा-पटना हाइवे पर ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटी की मौत, आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
1.ललन सिंह ने लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा, कहा- खाद पर आपकी नीति गलत
बिहार में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. खाद को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष की तरफ जमकर राजनीति भी होती है. आज लोकसभा में बिहार में खाद की किल्लत का मामला उठा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगरे के सांसद ललन सिंह ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि खाद को लेकर भारत सरकार की नीति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि खाद के आवंटन में भारत सरकार की गलत नीति है. इस ओर हम सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं. हम भारत सरकार से आग्रह करेंगे कि जो खाद का आवंटन आकलन के अनुरूप करें. ललन सिंह ने कहा कि सदन में कहा कि रबी का मौसम हो या खरीफ का, समय के अनुसार और आकलन के अनुरूप खाद का आवंटन दीजिए, ताकि किसानों को सही समय पर खाद मिल सके.
2.सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार नाम के मुख्यमंत्री, सिंगापुर से लालू चला रहे हैं सरकार
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छपरा में जिस तरह की घटना हुई है उससे लगता है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. प्रशासन ने 10 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है. बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं सीएम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है उसे लालू यादव सिंगापुर से बैठकर चला रहे हैं. यही कारण है कि जो दोषी हैं उस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस तरह से बिहार में जंगलराज की स्थिति बन गई है. ऐसे हालात में हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि वह इस्तीफा दें.
3.अशोक चौधरी का रामेश्वर महतो पर तंज, बोले-ना हम उनके बयान को सुनते हैं, ना उनको नोटिस लेते हैं
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो के ऊपर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके बयानों को हमलोग नोटिस नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि रामेश्वर महतो का न तो उनके पोस्ट को देखा है ना ही उनका बयान सुना है. लोगों ने उनके बारे में बताया है. रामेश्वर महतो के अलावा बहुत लोग हैं जो हम पर बोलते रहते हैं. हमारी निष्ठा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का या फिर उन्हें डेमोरलाइज करने की कोई कोशिश करेगा तो हमलोग खड़े हो जाएंगे. बता दें कि रामेश्वर महतो उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में उतर चुके हैं और वो लगातार अशोक चौधरी पर हमला कर रहे हैं.
4.चिराग पासवान का CM नीतीश पर हमला, कहा-डील पर बनी सरकार टिकाऊ नहीं होती
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि डील के आधार पर बनी सरकार टिकाऊ नहीं होती है और जल्द ही नागालैंड की तरह बिहार में भी जेडीयू में भगदड़ मचने वाली है. जेडीयू के कई नेता आने वाले समय में लोजपा(रामविलास) का दामन थाम लेंगे. वहीं इस दौरान जेडीयू में मचे घमासान पर चिराग ने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए जेडीयू और आरजेडी में डील हुई है तो मुख्यमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए. वहीं चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा महज दिखावा है. बिहार अपराध और समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है लेकिन उसके समाधान की तरफ सीएम का कोई ध्यान नहीं है.
5.आरा-पटना हाइवे पर ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटी की मौत
बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा आरा-पटना हाइवे के पास कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के पास का है. हादसा उस वक्त हुआ जव एक तेज रफ्तार ट्रक की टेम्पो से सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टेम्पो में सवार पति पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि भोजपुर में आरा पटना हाइवे पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही टेम्पो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीन लोग घायल बताए जाते है. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.