HomeBiharगाली की शिकायत पर DG शोभा अहोतकर ने IPS विकास वैभव को...

गाली की शिकायत पर DG शोभा अहोतकर ने IPS विकास वैभव को भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

लाइव सिटीज पटना: बिहार के दो IPS अधिकारी के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. होमगार्ड के आईजी विकास वैभव से उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. होमगार्ड एवं अग्निशमन के डीजी शोभा अहोतकर ने पत्र जारी कर आईपीएस विकास वैभव पर कार्यालयों में होने वाले बैठक का रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगाया है. डीजी ने साफ निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब दें.

दरअसल आईजी विकास वैभव ने 2 महीने की छुट्टी मांगी थी. डीजी शोभा अहोतकर ने उनके छुट्टी के आवेदन को खारिज कर दिया है. उसके बाद उन्हें नोटिस थमा दिया गया है. बिहार की होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं की डीजी शोभा अहोतकर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विकास वैभव द्वारा किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने डीजी से गाली सुनने की बात कही है. डीजी ने साफ निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब दें.

डीजी होमगार्ड ने नोटिस में कहा है कि आईजी विकास वैभव ने अपने वरीय अधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगा कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है. उनकी ये हरकत अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों का उल्लंघन है. पत्र में कुछ धाराओं का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि कोई भी अधिकार अपनी ड्यूटी के दौरान हुई बात को गोपनीय रखेगा.

शोभा अहोतकर ने ये भी कहा है कि विकास वैभव कह रहे हैं कि उनके पास गाली गलौज की रिकार्डिग है. इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने कार्यालय की बैठकों की रिकार्डिग की. ये भी सेवा शर्तों का उल्लंघन है. इसलिए वे 24 घंटे में जवाब दें कि उनके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाये. छुट्टी के आवेदन को रद्द करने के बाद डीजी ने आईपीएस वैभव से पत्र के माध्यम से पूछा है कि 9 फरवरी 2023 की सुबह में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, व्हाट्सएप इत्यादि पर उनके द्वारा किए गए ट्वीट वायरल क्यों हो रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार को आईपीएस विकास वैभव ने डीजी के खिलाफ ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘डीजी मैडम की गाली से परेशान’ हो चुका हूं. बिहार पुलिस की डीजी (होमगार्ड एवं फायर बिग्रेड) शोभा अहोतकर की गालियों और टॉर्चर से परेशान आईजी विकास वैभव ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह कहा था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें लगातार गालियां देती हैं. जबकि आईपीएस ने बाद में उस ट्वीट को डीलिट कर दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments