लाइव सिटीज, मुंगेर: नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मुंगेर के दौरे पर हैं.यहां उन्हौने जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत के गुलालपुर गांव का दौरा किया.यहां नीतीश कुमार ने प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया और पाल भवन में कम्बल बुनाई कार्य का अवलोकन करते हुए लाभुकों से उनके कारोबार को लेकर चर्चा की.
इस दौरान कई तरह की समस्याओं पर ध्यान दिलाय गया जिसका समाधान करने को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया.
इसके बाद नीतीश कुमार मंगरापोखर पहुंचे और विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया.उन्हौने सामुदायिक भवन- सह-वर्क शेड का भी उद्घाटन किया और सिद्धि तालाब का निरीक्षण किया.यहां के तालाब की देखरेख अब जीविका समूह करेगी और इसके लिए नीतीश कुमार ने खुद ही जीविका समूह को तालाब हस्तान्तरण का प्रमाण-पत्र दिया.मुंगेर के बाद सीएम आज लखीसराय और शेखपुरा जिला का भी दौरा करने वालें हैं.