HomeBiharपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के बाद विजय सिन्हा के घर में चोरी,...

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के बाद विजय सिन्हा के घर में चोरी, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह के बाद अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के निजी आवास को चोरी ने निशाना बनाया है. बीजेपी नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा के घर चोरी हो गई है. बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ कुछ दस्तावेज की चोरी हुई है. विजय सिन्हा ने इसको लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज करवाया है. इससे पहले बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह के घर पर बुधवार रात को चोरों ने चोरी कर ली थी.

विजय कुमार सिन्हा ने खुद चोरी की जानकारी दी है. उन्होंने बातचीत में मीडिया को बताया कि उनके घर से घड़ी और कागजात चोरी हुई है. चोरी हुए सामान की कीमत 1.5 लाख बताई जा रही. चोरों ने इनके एग्जिबिशन रोड स्थित आवास से डेढ़ लाख रुपए नगद दस्तावेज व घड़ी की चोरी की है. विजय सिन्हा के लिपिक गौरव कुमार ने पटना के गांधी मैदान थाने में एक शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें उसने कहा है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास से डेढ़ लख रुपए नगद दस्तावेज व उसकी घड़ी की चोरी की गई है.

उसने इस चोरी का आरोप पूर्व कर्मी शिवम कुमार पर लगाया है. शिवम सीतामढ़ी के नानपुर के सामर गांव निवासी बताया जा रहा है. गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गौरव कुमार ने बताया है कि शिवम कुमार पहले नेता प्रतिपक्ष के निजी सहायक थे. लेकिन गलत आचरण के कारण उन्हें हटा दिया गया था. इसके बाद वह 30 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचा और काफी आग्रह करके एग्जीबिशन रोड स्थित आवास पर रुक गया. इसके बाद 1 फरवरी को दोपहर में मोबाइल फोन का चार्जर खरीदने के बहाने वह बाहर निकला और वापस लौट कर नहीं आया. इस दौरान उसने मेरे बैग में रखा विजय कुमार सिन्हा का डेढ़ लाख रुपया नगद दस्तावेज और मेरी घड़ी को लेकर फरार हो गया.

बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह के घर पर बुधवार रात को चोरों ने चोरी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए नल और बल्ब को बरामद कर लिया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुधाकर सिंह के जूते, नल और बल्ब बरामद किए. वहींपुलिस ने 2 आरोपियों को भी पकड़ा. सुधाकर सिंह के निजी सहायक उमा शंकर शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments