लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: IAS केके पाठक के बिहार और बिहार के लोगों के लिए गाली गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल करने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी नाराजगी जाहिर की है. तेजस्वी यादव ने तेजस्वी यादव ने कहा है केके पाठक ने बिहार और बिहार के अधिकारियों के लिए जिस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग किया है वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दरअसल मीडिया ने तेजस्वी यादव से केके पाठक के वायरल वीडियो के बावत जब तेजस्वी यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा- पहला वीडियो तो देखा था, लेकिन ये दूसरा वीडियो नहीं देखा है. ये सरासर गलत है. इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं होना चाहिए.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पाठक के वायरल वीडियो पर कहा-मामला उनके संज्ञान मे है,बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने के निर्देश दे दिया है.दरअसल सीनियर IAS केके पाठक का दो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों के लिए गाली गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक वीडियों में तो वह बिहार के लोगों के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मामला सामने