HomeBiharमैथिली ठाकुर ने खादी मॉल में की शॉपिंग, मां के लिए भी...

मैथिली ठाकुर ने खादी मॉल में की शॉपिंग, मां के लिए भी खरीदी साड़ियां, खादी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

लाइव सिटीज पटना: प्रसिद्ध लोक गायिका व बिहार खादी हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर ने खादी मॉल आकर शॉपिंग की. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाई जा रही ग्राहक लाभ योजना के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि खादी के वस्त्र तथा मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियां उन्हें बहुत पसंद है. उनकी मां को भी मधुबनी पेंटिंग की साड़ियां बहुत पसंद है.

मैथिली ठाकुर ने कहा कि खादी मॉल से उन्होंने अपनी मां के लिए भी साड़ियां खरीदी जो वह आने वाले त्योहारों में पहनेंगी. उन्होंने कहा कि मधुबनी की खादी पहले से ही विख्यात है. मधुबनी खाद्य के साथ मधुबनी पेंटिंग का भी यदि तालमेल हो जाए तो वह पोशाक शानदार हो जाता है. मौके पर रमेश ठाकुर, रमेश चौधरी, ऋषभ ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, ए विश्वास, आस्था ग्रीन्स के राजीव गुप्ता, राजीव मुनमुन, रवि देव आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

बता दें कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वहीं बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने बिहार का आईकॉन भी बनाया है. यानी मैथिली बिहार के लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करती नजर आयेंगी. बतातें चलें कि बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर छोटी सी उम्र में देश ही नहीं विदेश में अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments