HomeBiharबजट पर आई CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, विजय चौधरी से पूछे-आप...

बजट पर आई CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, विजय चौधरी से पूछे-आप जो चाह रहे थे वो मिला?

लाइव सिटीज पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया. सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है. सीएम ने कहा कि वो अभी बजट देखें ही नहीं है. अभी अपनी समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं, जब वो वापस ऑफिस जाएंगे तो इसको देखेंगे. वहीं सीएम ने वित्त मंत्री विजय चौधरी को बुलाया और पूछा कि आप जो मीटिंग में कहे थे कुछ मिला? इस पर विजय चौधरी ने कहा कि एक भी चीज नहीं मिला. दरअसल समाधान यात्रा के तहत सीएम आज सुपौल में हैं.

संसद में पेश बजट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सवाल पूछा गया तो सीएम ने कहा कि हर बार हम बजट भाषण देखते थे. लेकिन इस बार दौरा में हैं, इसलिए नहीं सुन पाए हैं. हर बार हम सुनते थे. जब सांसद थे तब तो अंदर ही रहते थे. उसके बाद बजट जरूर सुनते थे. पिछले साल तक हम पूरा सुने. इस बार भी हम सुनते, लेकिन इस बार तो यात्रा पहले से तय था. हम लौट कर जाएंगे तो सब देखेंगे. बजट में क्या हुआ है, हमको नहीं पता है. हम पता करते हैं. हम लोगों को जितना कहना था सब मीटिंग में कह दिए थे.

इसके बाद मुख्यमंत्री अगल-बगल देखने लगे. दूर पर खड़े वित्त मंत्री की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहा, ‘कहां गए…? फिर कहते हैं, सिद्धार्थ तो है ही. अरे सुनिए.. आइए ना. जो चाह रहे थे केंद्रीय बजट से. आप तो मीटिंग में गए हुए थे न ? इस पर वित्त मंत्री विजय चौधऱी ने जवाब दिया कि अभी तक जो आया है उसमें बिहार के लोगों की अपेक्षा या सरकार जो चाहती है, उसमें एक भी चीज नहीं कहा है. बिहार को एक बार फिर से ठगा गया है. मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यह सुन रहे होंगे.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया. सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए कई बड़े एलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सधारकों को बड़ी राहत दी है. अब 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री ने बजट में नया आयकर स्लैब पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मुफ्त खाद्यान योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लोगों को जनवरी 2024 तक मुफ्त खाद्यान योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मिलता रहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments