लाइव सिटीज, पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी में भारी बेचैनी हो रही है और यही कारण है कि बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है और लगातार भाजपा के नेताओं में घबराहट बढ़ रही है. बिहार में 40 सीट है, देखते हैं कितने सीट पर बीजेपी के लोग इस बार लोकसभा का चुनाव जीत पाते हैं. पूरी तरह से विपक्ष एकजुट है और जिस तरह विपक्ष एकजुट हो रहा है उससे कहीं न कहीं आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया होना निश्चित हो गया है
डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का सपना देख रहे हैं या ये हकीकत है वो चुनाव के बाद ही पता चल जाएगा। बिहार में क्या होने वाला है, ये सबको पता है। बीजेपी की बेचैनी भी सब समझ रहे हैं। बीजेपी ने 40 में से 39 सातों पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब 40 में से एक भी सीट पर जीत जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।