लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर, अभिषेक: बिहार में ठंड के बीच सियासत गर्म है . बयानों को लेकर महागठबंधन नहीं एकजुटता नहीं दिख रही है लेकिन फिर भी महागठबंधन के नेता एकजुटता की बात कह रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रामचरितमानस हो या सुधाकर सिंह विवाद सभी पर विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसे में बीजेपी भी हमलावर है. इधर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी पटना में इंडोर स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.क्रिकेट को लेकर प्रैक्टिस की जा रही है इस दौरान शॉर्ट्स भी लगा रहे हैं और खूब पसीना बहा रहे हैं.
आपको पता है कि बीते दिनों तेजस्वी यादव जी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे और खूब पसीना बहाया था अब उनके मंत्री भी खूब पसीना बहा रहे हैं.बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.बिहार में एकमात्र पसमांदा समाज से विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री हैं कांटी विधानसभा क्षेत्र में हिंदू या मुसलमान सब में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है और सब समाज के लोग उनको मदद भी करते हैं सब समाज का ख्याल भी रखते हैं ऐसे में तेजस्वी की तरह वह भी खूब पसीना बहा रहे हैं.
अब यह पसीना बिहार की सियासत में किस रूप में रहता है यह तो आगे देखने वाली बात होगी लेकिन जिस तरीके से सियासत तेज है.कुछ आगे कहा नहीं जा सकता वक्त ही बताएगा क्या होगा आगे वही बिहार सरकार के मंत्री ने साफ-साफ कहा महागठबंधन एकजुट है और बीजेपी वाले ख्याली पुलाव बना रहे हैं. कुछ होने वाला नहीं है उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है जब से सत्ता से बाहर हुए हैं .तब से बेचैन है.