लाइव सिटीज, बक्सर:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे. बीजेपी के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश की समाधान यात्रा का अनोखे तरीके से विरोध करते हुए इसे व्यवधान यात्रा बताया. अश्विनी कुमार चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से थाली पीटते हुए नीतीश कुमार को चुनौती दी.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा की यह समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा है. इनका नाम नीतीश कुमार नहीं व्यवधान कुमार होना चाहिए, क्योंकि भारत सरकार के तमाम विकास की योजनाओं में केवल इसलिए व्यवधान उतपन्न कर रहे हैं कि उसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न मिल जाये. आज हमने पगली घण्टी को बजाकर राज्य सरकार को चुनौती दे दी है. हिम्मत है तो गोली चलवा दो।
नीतीश कुमार सबसे पहले चक्की प्रखंड की हेनवा पंचायत में विकास कार्यों का जायजा लिया. लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान वह कठार गांव में पहुचे जहां जैविक खेती करने वाले किसानों से मिलकर उनकी बातें सुनीं. उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन देकर ब्रह्मपुर में स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. बक्सर जिला मुख्यालय में पहुंचकर अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की.