लाइव सिटीज, पटना: पूर्व राज्यपाल स्व० केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर पटना राजभवन में शोक सभा आयोजित की गई. इसमें राज्यपाल फागू चौहान के साथ ही राजभवन के कर्मी शामिल हुए.शोक सभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया. स्व केशरनाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल के रूप में भी अतिरिक्त प्रभार में रहे थे .
इसलिए उन्हें सीएम नीतीश समेत बिहार के सभी गणमान्य ने श्रद्धांजलि दी है. राजभवन में आयोजिक श्रद्धांजलि सभा में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी को उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० केशरी नाथ त्रिपाठी एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध कानूनविद् एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने पूर्व राज्यपाल स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी की दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा शोक संतप्त परिजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य, साहस एवं सम्बल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है.