लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया. वह 89 साल के थे. रविवार सुबह 5 बजे प्रयागराज स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका जन्म 10 नवंबर सन 1934 में हुआ था.
पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी तीन बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर रह चुके थे. वर्ष 1977-79 के दौरान जनता पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए गए थे. उन्होंने 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी 2014 से 2019 के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रहे. इस बीच उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम राज्यों के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार रहा.
पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी 3 बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे. राजनेता होने के त्रिपाठी संविधान के अच्छे जानकार थे. बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष का 1991-1993, 1997-2002 और मई 2002 से मार्च 2004 तक कार्यभार संभाला था.