लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मोतिहारी जिले में मंगलवार की सुबह खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेलवा राय बौधि माई स्थान के पास की बताई जा रही है.
युवक के गले में गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन समेत ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे वहीं युवक की पहचान अमित कुमार (20) पिता लालबहादुर साह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा नरियरवा गांव के रूप में की गई.
जिसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई तो पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.