HomeBiharलव मैरिज के छह महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत, आरोपी पति...

लव मैरिज के छह महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के पूर्णिया में एक महिला की लाश मिली है. मधुबनी टी ओ पी थाना क्षेत्र के मंझली चौक निवासी शिवानी की ससुराल में हत्या करने के बाद खुदकुशी का रूप देने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज चुकी है.

मृतक के भाई आदित्य रंजन ने बताया कि उसकी बहन शिवानी सेमापुर चुनापुर निवासी सूरज के साथ लव मैरिज की थी. एक-दो महीने के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. महिला के साथ किसी विवाद में मारपीट की गई. साथ ही साथ उसके ससुरालवालों और पति ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

मृतक की बहन नेहा ने स्थानीय थाने में पति सूरज और ससुराल वालों पर अपनी बहन का हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल में पति सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments