लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में ठंड का असर दिखने लगा है. सुबह, शाम और रात में सर्द हवाएं लोगों को परेशान करने लगी है. सुबह के समय कोहरे और धुंध की दस्तक दिखने लगी है. गलन भी बढ़ रही है. हालांकि, दिन के समय सूरज निकलने से लोगों को थोड़ी राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी भी न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. अधिकतम तापमान राज्य में 22 से 24 डिग्री के करीब है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, जल्द ही तापमान में गिरावट के आसार हैं. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री नीचे आ सकता है.
बिहार में रविवार को गया सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम पारा सबसे ज्यादा रहा. यहां तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के आस-पास बना है. यहां दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के करीब है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बिहार में सर्द पहाड़ी हवाओं की वजह से गलन बढ़ेगी. अगले 5 दिनों तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. पटना मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य इलाकों में सुबह के समय कोहरा रहेगा. ऐसे में सुबह के वक्त बाहर निकलने वाले लोगों को थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं.
हालांकि, दिन और रात के तापमान में अभी ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्वी इलाकों में तापमान 1 से 2 डिग्री ऊपर जा सकता है. अधिकतम तापमान पर गौर करें तो अररिया में पारा सबसे ज्यादा रहा.