HomeBiharक्या बिहार में टैक्स फ्री होगी `द केरल स्टोरी`? केंद्रीय मंत्री गिरिराज...

क्या बिहार में टैक्स फ्री होगी `द केरल स्टोरी`? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उठाई मांग

लाइव सिटीज, पटना: चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे यूपी में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया है. अब इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को यहां भी टैक्स फ्री कर दिया जाए. बिहार के बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘द केरल स्टोरी’ को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए. 

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि द केरल स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी. इधर, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है.

इसके अलावा इस फिल्म को बंगाल में भी बैन कर दिया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि इस फिल्म की वजह से राज्य की शांति प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा कई पार्टियां इस लेकर काफी ज्यादा आक्रामक है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments