HomeBiharनीतीश कुमार अचानक क्यों दिख रहे एक्शन में, नरेन्द्र मोदी के फैसले...

नीतीश कुमार अचानक क्यों दिख रहे एक्शन में, नरेन्द्र मोदी के फैसले का साथ भी दिया…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा से महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पास होने पर खुशी जतायी है। इस मौके पर नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमलोग काफी पहले से चाहते थे कि महिलाओं को आरक्षण मिले।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि कोटे में कोटा का प्रावधान होना चाहिए। पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनगणना आखिर 2024 के बाद क्यों हो। केन्द्र सरकार तुरंत कराए ताकि महिला आरक्षण जल्द से जल्द लागू हो सके। हमलोग सभी के उत्थान के लिए काम करते हैं।

वहीं, सचिवालय के औचक निरीक्षण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2008 में ही तय हो गया था कि ऑफिस की टाइमिंग सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगा। इसके बाद मैं भी साल 2013 के बाद से सचिवालय नहीं जा पा रहा था लिहाजा अधिकारी दफ्तर लेट पहुंचने लगे। अब मैंने तय कर लिया है कि तीन दिन सचिवालय में रहूंगा ताकि सभी अच्छे से काम कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments