लाइव सिटीज, पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को संविधान का रक्षक बताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया प्रत्याशी बताया है।तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को आज संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाले नेताओं की ज़रूरत है, और बी. सुदर्शन रेड्डी में वो सारी खूबियाँ हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि रेड्डी संविधान की आत्मा के साथ न्याय करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो सभी पक्षों को साथ लेकर चल सके. रेड्डी लोकतंत्र के लिए उपयुक्त चेहरा हैं. इंडिया गठबंधन उन्हें एकमत से समर्थन देगा। तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अचानक एक ट्वीट के जरिए हमें धनखड़ जी की तबीयत खराब होने की खबर मिलती है. लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की सच्चाई केवल तीन लोगों को ही पता है. दो गुजरात से और एक खुद धनखड़ जी को. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें नजरबंद किया गया है? यह चुनाव इतनी जल्दबाजी में क्यों हो रहा है?तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है. देश जानना चाहता है कि धनखड़ जी कहां हैं? अगर वे स्वस्थ नहीं हैं तो क्या इसका आधिकारिक ब्यौरा देश के सामने रखा गया? उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले पर सरकार को जवाब देना चाहिए.